लखनऊ। समाजवादी पार्टी परिसर के बाहर आत्मदाह के प्रयास का दौर जारी है। पिछलेे दिनों अलीगढ़ के एक नेता ने टिकट ना मिलने पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह किया था तो सोमवार को शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों के काफिला के सामने एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सपा मुखिया जब पार्टी ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे तो उनकी गाड़ी के आगे उन्नाव की महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को रोक कर किनारे किया।
महिला का आरोप है कि दो महीने से उसकी बेटी को उन्नाव जिले के दबंग राजोल सिंह ने अपने घर पर बंधक बना रखा है। इस बात की शिकायत उसने थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक कि थी लेकिन उसे कहीं से मदद नही मिली। राजोल का संबंध समाजवादी पार्टी से है। ऐसा ज्ञात होने पर आज वो सपा कार्यालय आई और सपा मुखिया से मिलने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसे किसी ने मिलने नही दिया।
0 Comments