मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधान सभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह ने नामांकन निरस्त हो जाने के बाद कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी पहुंचे थे। मीरापुर से प्रत्याशी बनाए गए जोगिंदर सिंह को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसका नामांकन रद्द कर दिया गया है तो वह हंगामा करने लगा। जोगिंदर सिंह का कहना था कि जानबूझकर उसके साथ ऐसा किया गया है। इसी दौरान उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों ने किसी तरह जोगिंदर को पकड़ा। इस दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। वहीं डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जोगिंदर सिंह को अपने कक्ष में बुलाकर बातचीत कर मामला शांत कराया है।
0 Comments