ओलमा कौंसिल के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीजेपी का भूत दिखा कर कब तक डराएंगे
आजमगढ़। ओलमा कौंसिल के युवा प्रदेश अध्यक्ष नुरुल हुदा ओलमा कौंसिल ने कहा कि जिस तरीके 20 फीसदी मुसलमानों को इग्नोर कर सत्ता हाशिल करने का सपना देखने वाली समाजवादी, कांग्रेस और भाजपा समेत सो काल सेकुलर पार्टियों का मुंगेरीलाल का सपना साबित होगा। यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के बिना उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना मुश्किल है। 24 घण्टे के अंदर उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल, पीस पार्टी, नागरिक एकता पार्टी के अलावा भी कुछ बड़े ऐसे दल से गठबंधन की तैयारी है जो मुस्लिम दलित व शोषित बंचित समाज विरोधी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव आते-ज़ाते रहेगे पर मुश्किल बक्त मे हमारी कयादात हमारी ताकत बनकर खड़ी रहती हैं ज़िसे हम सभी ने मजबूत किया है और आगे सहयोग करके 2022 मे सरकार मे हिस्सेदारी की तैयारी के साथ चुनावी मैदान मे उतरे हैं। उन्होंने कहा जो पार्टिया सेकुलरिज्म का डांका पीट रही हैं उनके मुस्लिम नेता अपने मुखिया से कहें की सियासत मे उन्हे क्या हिस्सेदारी हैं ?
यदि उनकी पार्टी सेकुलर हैं तो मुस्लिम कयादात बाली पार्टियो से गठबंधन क्यो नहीं कर रहे? साथ ही अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनवादी, सुहेलदेव पार्टी व कृष्णा पटेल समेत उन सभी भाजपा के दगे कारतूसों के बदौलत सरकार बनाने का सपना 10 मार्च को चकना चूर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बताये कि मुस्लिम दलों से क्या एलर्जी है ? मुस्लिम हिस्सेदारी को देने में इतना तकलीफ़ क्यों हो रहा है? सिर्फ़ हमारे वोटों से सरकार बनाकर हमें मुज़फ्फरनगर, अस्थान, फैज़ाबाद और तमाम जगहों पर दंगा करा कर हमारे समाज को बीजेपी का भूत दिखा कर कब तक डराएंगे। अब तक जो गठबंधन हुए हैं उनका जनाधार कम हैं इससे मुस्लिम कयादात का डर सताने लगा क्यों की अब हिस्सेदारी की बात है। इन्हे वोंट मुस्लिम का चाहिए लेकिन कयादात और हिस्सेदारी मुस्लिम नही।
0 Comments