एक लोकसभा व 3 विधान सभा पर हुए थे चुनाव, सभी कांग्रेस ने जीते
हिमाचल में भाजपा को भारी पड़ा असंतोष
कांग्रेस को तीन सीटों पर भाजपा से 20 फीसदी ज्यादा मिले वोट
नई दिल्ली। लोकसभा व विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. हालांकि, ये परिणाम भाजपा के लिए ज्यादा लाभप्रद नहीं रही. हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को सारी सीटें गंवानी पड़ी हैं तो बंगाल में टीएमसी ने दोबारा हरा दिया है. यह हार पार्टी के लिए इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है और यहां सरकार भी भाजपा की है. इसके बाद भी पार्टी को मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से हार मिली है. मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने भाजपा के कुशाल ठाकुर को 8 हजार 766 वोटों के अंतर से हराया है. इस लोकसभा के सिराज क्षेत्र से मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर भी आते है।
विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में भी भाजपा अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही. अरकी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय अवस्थी ने भाजपा के प्रत्याशी रतन सिंह पाल को 3 हजार वोटों के अंतर से हराया. इसके अलावा फतेहपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 5 हजार 634 वोटों के अंतर से जीत मिली. यहां अहम बात यह भी रही कि निर्दलीय उम्मीदवार को भी 12 हजार वोट मिले. भाजपा के लिए सबसे बड़ी चिंता के संकेत जुब्बल-कोथकाई क्षेत्र से मिले जहां उसके प्रत्याशी को सिर्फ 2 हजार 644 वोट मिले और जमानत तक जब्त हो गई. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार चेतन ब्राग्टा को 6 हजार 293 वोटों से हरा दिया. इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर सिर्फ 4.67 प्रतिशत रहा. चार सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस को तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा से 20 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. तीन विधानसभा सीटों पर जहां कांग्रेस प्रत्याशियों को 48.9 फीसदी वोटशेयर मिला तो वहीं भाजपा के खाते में सिर्फ 28.1 प्रतिशत वोटशेयर ही रहा।
0 Comments