विशाल यादव बने मैन आफ द मैच
सामाजिक सद्भावना का संदेश देता खेलः एसके सत्येन
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व. अटल बिहारी वाजपेई अंडर-17 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को सर्वाेदय पब्लिक स्कूल ने लखनऊ टीम को 87 रनों से हराकर चैम्पियन बन गई। खिताबी मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल ने 9 विकेट खोकर 197 रन बनाए। जिसमें शिवमंगल ने 68, युवराज ने 31, राज यादव 30 रन जोड़। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में वत्सल ने 3 विकेट, अभिषेक 2 विकेट झटके। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी में अभिषेक ने 21 रन, दुर्गा चरण 15 रन बनाये। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाज़ी में विशाल यादव, अखंड प्रताप ने 3-3 विकेट व सौरभ कुमार ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच विशाल यादव, बेस्ट बैट्समैन शिवमंगल, बेस्ट गेंदबाज विशाल यादव, बेस्ट फील्डर आदित्य सिंह रहे।
प्रतियोगिता के समापनकर्ता एसके सत्येन ने विजेता टीम सर्वाेदय पब्लिक स्कूल को 21 हजार रूपये का नगद इनाम और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 15 हजार रूपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विशाल यादव 10 विकेट 52 रन आजमगढ़ को दिया गया।
एसके सत्येन ने कहाकि इस प्रतियोगिता को और ऊंचे स्तर पर कराने का मेरा प्रयास रहेगा। खेल सामाजिक सद्भावना का संदेश देता है इसे हम सबको मिलकर खेलना चाहिए। खेल के लिए हमारा सहयोग जारी रहेगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ए.के. पांडेय, दिवाकर गिरी, सोनू सिंह, सफीक सिद्दीकी, यशवंत यादव सलिल राय, अनुपम, आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अमन श्रीवास्तव, केशव सिंह, मुदित यादव, पवनेश यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments