मोहम्मद नासिर
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय नगर के आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर स्थित दीप निकेतन स्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे टैगोर हाउस के बच्चों ने राम, लक्ष्मण व सीता की तस्वीरें बनाई। वहीं रमन हाउस ने बुद्ध जी की आकृति बनाई। अशोका हाउस के बच्चों ने वृत्ताकार रंगोली बनाई। जबकि शिवाजी हाउस ने आयताकार रंगोली बनाई। जिसमे टैगोर हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय तथा अशोका हाउस व शिवा जी हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी छात्र छात्राओं को प्रबंधक पूर्व विधायक वैजनाथ पासवान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार, रिंकू सरोज, जगदीश यादव, दीपक पासवान, राम आशीष, अमरजीत कन्नौजिया, पीयूष पांडेय आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
0 Comments