भाजपा ने तय की गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की रूपरेखा

13 नवंबर को आजमगढ़ विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास 



आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला कार्यालय पर सदर लोकसभा के पांचों विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री विनोद उपाध्याय ने किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ वासियों की विश्वविद्यालय की कई दसकों पुरानी मांग को पूरा किया जिससे आजमगढ़ के साथ बलिया व मऊ जिले के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय का शिलान्यास 13 नवम्बर को गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों द्वारा होना है जिसकी तैयारी के लिए यह बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 नवम्बर को शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आजमगढ़ आएगें। शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभा में बैठक 6 नवम्बर को होगी। 8-9 नवम्बर को सभी मंडलों की बैठक सम्पन्न होनी है। बैठक को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा आजमगढ़ के विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मंदुरी में हवाई अड्डा, और विश्वविद्यालय जैसी बड़ी सौगात देने का कार्य किया गया। एक प्रश्न का जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा जिन्ना को आजादी का पुरोधा बताना आजादी के लाखों दीवानों जिन्होंने बलिदान दिया अपने जीवन की आहुति भारत माता की चरणों में समर्पित किया उन सभी का सीधे-सीधे अपमान है। 

इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, विनोद राय, नरेन्द्र सिंह, बजरंगी सिंह बज्जू, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, करुणाकांत यादव, कन्हैया निषाद, हरीश तिवारी, सूरज श्रीवास्तव पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments