दो लाख की रिश्वत लेते विद्युत निगम का इंजीनियर गिरफ्तार



मेरठ। गुरुवार को विजिलेंस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां विजिलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए विद्युत निगम के सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. टीम उससे पूछताछ कर रही है. विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़े पीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचोरिया को कंपनी एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निलंबित कर दिया. उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने कुछ दिन पहले विजिलेंस की टीम से संपर्क किया था और सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर द्वारा सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की थी.विजिलेंस की टीम ने पूरी योजना तैयार की और गुरुवार की सुबह ठेकेदार को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के कार्यालय में रूपए के साथ भेजा. जैसे ही इंजीनियर ने दो लाख रुपये हाथ में लिए, तभी पीछे से पहुंची विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. विजिलेंस की टीम इंजीनियर को लेकर सिविल लाइन थाने आ गई और पूछताछ में जुट गई है. इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की भी कार्रवाई की जा रही है.


Post a Comment

0 Comments