शहर की जर्जर सड़कों को जल्द गड्ढ़ामुक्त कराने की मांग

आम आदमी पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़। नगर की जर्जर सड़कों के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविन्द दूबे के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आप ने नगर की टूटी सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढ़ामुक्त करने व बनवाने की मांग किया।

आप के नगर अध्यक्ष गोविन्द दूबे ने कहाकि नगर की कई सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं। सड़क टूट जाने के कारण उस पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होने कहाकि लाल डिग्गी से पांडेय बाजार, सब्जी मंडी से अतलस पोखरा, कोट से हर्रा की चुंगी व दलाघाट से पुरानी कोतवाली जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। इतना ही नहीं इन टूटी सड़कों के कारण दुकानदारों, मरीजों, राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होने कहाकि नगर की टूटी सड़कों का अगर जल्द से जल्द मरम्मत और निर्माण नहीं कराया गया गया तो नगरवासी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका और जिला प्रशासन की होगी। टूटी सड़कों से उठ रही धूल से अनेक बीमारियों को दावत दे रही है। इस अवसर पर रामकेश यादव, घनश्याम यादव, दीपचंद, बालेदीन, सिद्वार्थ शंकर मिश्र, प्रद्युम्न शंकर मिश्र, जीवन शंकर, श्रीकांत शर्मा, विशाल गोयल, विभा गोयल आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments