लखनऊ। प्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। शनिवार को भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी तथा धूप निकलने की संभावना बेहद कम रहेगी।
शनिवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य तक दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले से जमी फॉग की परत जब तक नहीं हटेगी, तब तक कोहरा छाया रहेगा और धूप के दर्शन मुश्किल होंगे। कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता शून्य रहने की आशंका है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, शनिवार सुबह आगरा, कुशीनगर, कानपुर और फुर्सतगंज में दृश्यता शून्य रही। अलीगढ़ व प्रयागराज में दृश्यता 50 मीटर, फतेहगढ़ में 80 मीटर, झांसी और आजमगढ़ में 100 मीटर जबकि राजधानी लखनऊ में 150 मीटर दर्ज की गई। कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित है और लोग बिना जरूरी कार्य के घरों से निकलने से बच रहे हैं।
अत्यधिक घने कोहरे के आसार वाले जिले:
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके।
शीत दिवस की संभावना वाले जिले:
फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के क्षेत्र।

0 Comments