18 जनवरी को होगा महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय सम्मेलन...कारगिल शहीद आश्रित वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को मिलेगा सम्मान!



आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पराक्रम’ इस वर्ष महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सुबह 10 बजे नगर के हरिऔध कला केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ठंडी सड़क स्थित गरुड़ होटल के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में कारगिल शहीदों की आश्रित वीर नारियों सहित भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कारागार विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान तथा परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी विजय बहादुर पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्र, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के संगठन मंत्री डॉ. के.एन. पाण्डेय एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में महाराणा प्रताप पर प्रथम शोधकर्ता, प्रोफेसर चन्द्रशेखर शर्मा आचार्य (विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, उदयपुर, राजस्थान) अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की जाएगी।
समाजसेवी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत और ऐतिहासिक होगा, ऐसे कार्यक्रम राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं।
बैठक में राणा प्रताप सिंह, एम.पी. सिंह, शिवम तिवारी, अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्रा, बालचन्द्र चौधरी, दीनानाथ सिंह, अमित गुप्ता, शिवम सिंह, संजय सिंह एड., दिनेश खंडेलिया, अच्युतानंद तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments