आजमगढ़/मुंबई। मुंबई से सटे नयागांव इलाके के चिंचोटी क्षेत्र में एक सैलून में कथित रूप से देशविरोधी गाना बजाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से जुड़े बताए जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्गामाता मंदिर करमडपाड़ा के सामने स्थित रूहान हेयर कटिंग सैलून में गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे तेज आवाज में “कश्मीर बनेगा पाकिस्तान” गाना बजाया जा रहा था। पेट्रोलिंग पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे ने आवाज सुनकर सैलून में जाकर जांच की।
सैलून के अंदर दो लोग मिले। पूछताछ में एक ने अपना नाम गुलजारी राजू शर्मा (51) बताया, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह (25) बताया। पुलिस के मुताबिक, अब्दुल रहमान मोबाइल फोन के जरिए ब्लूटूथ स्पीकर पर यूट्यूब से गाना चला रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गाना गलती से चलने की बात कही, हालांकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(d) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू संगठनों ने इस कृत्य को समाज में तनाव फैलाने वाला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे किसी अन्य व्यक्ति या संगठन की भूमिका तो नहीं है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।

0 Comments