आजमगढ़। बीमा क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बदलती जरूरतों के बीच बीमाधारकों के हितों को सर्वाेपरि रखने पर जोर देते हुए आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस कंपनी के बिजनेस पार्टनर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं ने भाग लिया और बीमा क्षेत्र से जुड़ी नवीन जानकारियां प्राप्त कीं।
सेमिनार को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बीमा केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। अभिकर्ताओं को चाहिए कि वे पॉलिसी बेचते समय सिर्फ लक्ष्य पूर्ति पर ध्यान न दें, बल्कि पॉलिसीधारकों की जरूरत, आय और भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सही योजना का चयन कराएं। उन्होंने कहा कि अभिकर्ता और बीमाधारक के बीच विश्वास ही इस क्षेत्र की सबसे बड़ी पूंजी है।
कार्यक्रम में गोरखपुर से आए कंपनी ट्रेनर विनय सक्सेना ने आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस के विभिन्न बीमा प्लानों, उनकी विशेषताओं और लाभों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं ब्रांच हेड अनिल सिंह चौहान ने कहा कि जीवन बीमा अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आने वाले समय में हर परिवार की अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है। उन्होंने बताया कि बीमा क्षेत्र में कंपनियों के साथ-साथ सरकार का भी निरंतर सहयोग मिल रहा है, जिससे आम लोगों तक बीमा योजनाएं आसानी से पहुंच रही हैं।
सेमिनार में हेल्थ मैनेजर आकाश सिंह ने स्वास्थ्य बीमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ती चिकित्सा लागत के इस दौर में हेल्थ इंश्योरेंस हर परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा की मजबूत ढाल बन चुका है। गंभीर बीमारी या आकस्मिक इलाज की स्थिति में स्वास्थ्य बीमा परिवार को आर्थिक संकट से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।
प्रशिक्षण सत्र से प्रेरित होकर उपस्थित सभी अभिकर्ताओं ने ईमानदारी, पारदर्शिता और बेहतर सेवा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ता सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव को 36 इंच की एलईडी टीवी, इलेक्ट्रिक केटल सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेमिनार में शिवगोविन्द सिंह, संजय राय, प्रेम सागर सिंह, जे.पी. यादव, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, बृजेश मौर्य, अनिल अस्थाना, राजवंत सिंह, इंद्र बहादुर यादव, श्रवण कुमार, शिखरम सिंह, राम प्रकाश यादव, सूफियान अहमद सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित स्वादिष्ट लंच के साथ हुआ। यह सेमिनार न केवल अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण का माध्यम बना, बल्कि बीमाधारकों के हितों की रक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश भी देकर गया।

0 Comments