गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभयखंड-दो स्थित इम्पीरियो होटल के कमरे में 30 वर्षीय शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी रजनीश के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रजनीश नववर्ष के अवसर पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गाजियाबाद आया था। दोनों 2 जनवरी को होटल में ठहरे थे। होटल में ठहरने के दौरान रजनीश ने किसी दवा का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही देर में वह अचेत हो गया।
काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर होटल स्टाफ ने दरवाजा खुलवाया और युवक को अचेत अवस्था में पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी रवि कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक या दवा के रिएक्शन से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

0 Comments