IAS अफसर के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट...छापेमारी से यूपी के इस जिले में मचा हड़कंप!



प्रयागराज। संगम नगरी में जहां एक ओर माघ मेला धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर कीडगंज मोहल्ले से सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने शहर को चौंका दिया है। यहां एक IAS अधिकारी के मकान में किराए पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
रविवार दोपहर स्थानीय लोगों की सूचना पर कीडगंज थाना पुलिस ने छापा मारा। पुलिस के पहुंचने पर मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। कुंडी तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने कमरों में 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पाया। तलाशी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट के संचालक समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। छापेमारी के दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार पांचों पुरुष प्रयागराज के निवासी हैं, जबकि महिलाओं में दो प्रयागराज, एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि यह अवैध धंधा पिछले तीन महीनों से चल रहा था।
जानकारी के अनुसार यह मकान IAS अधिकारी वंदना त्रिपाठी का है, जिसे सर्वेश नामक व्यक्ति ने परिवार सहित रहने के लिए किराए पर लिया था। बाद में उसने परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया और इसी मकान में देह व्यापार शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों को लंबे समय से शक था, लेकिन पुख्ता जानकारी मिलने पर रविवार को पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments