आज़मगढ़। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में सोमवार को गहमा-गहमी के बीच रिकॉर्ड लगभग 91 प्रतिशत मतदान हुआ। अध्यक्ष, मंत्री समेत 16 पदों के लिए 62 प्रत्याशियों का भाग्य अब मतपेटिकाओं में बंद हो गया है। कुल 2035 अधिवक्ताओं में से 1850 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन के कारण पांच अधिवक्ताओं के मत निरस्त कर दिए गए, जिसके चलते अब 1845 मतों की ही गणना की जाएगी।
कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों के लिए छह ही प्रत्याशी मैदान में होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। मतदान की शुरुआत सुबह थोड़ी धीमी रही। पहले दो घंटों में केवल 200 मत पड़े। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता, कनिष्ठ अधिवक्ताओं की तुलना में मतदान में आगे रहे। दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की लंबी कतारें लग गईं। ढाई बजे तक करीब 1500 अधिवक्ता मतदान कर चुके थे। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अंतिम समय तक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। रानी की सराय, निजामाबाद, तरवा, मेहनगर समेत छह थानों के प्रभारी और 50 से अधिक पुलिसकर्मी दिनभर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। थाना प्रभारी रानी की सराय सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए एहतियातन पुलिसकर्मी रात भर संघ भवन पर तैनात रहेंगे।

0 Comments