आज़मगढ़ में पुलिसिया बर्बरता का आरोप: मदरसा संचालक की मौत, परिजनों ने उपनिरीक्षक पर लगाया हत्या व वसूली का आरोप!



आज़मगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि थाना रौनापार के एक उपनिरीक्षक ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक मदरसा संचालक को बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान कलामुद्दीन अहमद पुत्र फरीद अहमद के रूप में हुई है, जो मदरसा इस्लामिया मिफ़ताहुल उलूम का संचालन करते थे। परिजनों के अनुसार मदरसे से संबंधित एक एसआईटी मुकदमे की विवेचना थाना रौनापार के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही थी।
मृतक के पुत्र आमिश अहमद ने बताया कि 05 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार 4-5 अज्ञात पुलिसकर्मियों के साथ उनके नए मकान में पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसते ही माँ-बहन को भद्दी गालियाँ दीं और कलामुद्दीन अहमद को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी और पैरों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान कलामुद्दीन अहमद जमीन पर गिर पड़े, इसके बावजूद उन्हें लगातार पीटा गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी शव को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मृतक के छोटे बेटे अरिव अहमद ने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार पर अवैध वसूली और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। आमिश अहमद के अनुसार, विवेचक द्वारा उन्हें और उनके पिता को बार-बार थाने बुलाकर बैठाया जाता था और कभी 1 लाख, कभी 2 लाख रुपये की मांग की जाती थी। रकम न देने पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने की धमकी दी जाती थी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या, भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाए तथा मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर भागते समय अचानक उसकी सांस फूलने से तबीयत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments