आजमगढ़; 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझी...अखिलेश सोनकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल!



आजमगढ़। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्या के वांछित आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। अखिलेश सोनकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी वरुण यादव उर्फ शेरू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार सुबह थाना प्रभारी मेंहनाजपुर उ0नि0 मनीष पाल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 31 दिसंबर को हुई हत्या का वांछित आरोपी ऊचहुआ से मानिकपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मानिकपुर मोड़ से करीब 200 मीटर पहले पुलिया के पास घेराबंदी कर दी।
कुछ देर बाद संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपी भागने लगा और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वरुण यादव उर्फ शेरू यादव, निवासी ऊचहुआ, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रंजिश के चलते अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को मारूकामाता मंदिर के पास अखिलेश सोनकर की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम की तत्परता और रणनीति की चारों ओर सराहना हो रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments