आजमगढ़। जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरियापुर नवादा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अखिलेश कुमार सोनकर (पुत्र संतोष सोनकर) की लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।
हत्या की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने मेहनाजपुर तिराहे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या नृशंस तरीके से की गई है और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे फेंका गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है और वे त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि अखिलेश कुमार सोनकर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनका माता मंदिर के पास तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अखिलेश के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

0 Comments