अचानक लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पति संग पहुंची हजरतगंज थाने...और फिर्!




लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचीं। पुलिस ने उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के दौरान सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद नेहा बयान दर्ज कराने थाने पहुंची हैं।
नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने स्पष्ट किया कि नेहा को हिरासत में नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले पहला नोटिस मिला था, लेकिन तब नेहा की तबीयत खराब होने के कारण समय मांगा गया था। इसके बाद दूसरा नोटिस घर के बाहर चस्पा किया गया, जिसमें तीन दिन के भीतर उपस्थित होने को कहा गया था।
हिमांशु के अनुसार, नोटिस मिलने के बाद वे स्वयं कैब से थाने पहुंचे हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जो भी जानकारी मांगेगी, वह दी जाएगी। फिलहाल नेहा सिंह राठौर को महिला थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस की आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments