ब्लैकआउट मॉक ड्रिल: आजमगढ़ में 23 जनवरी को होगा हवाई हमले जैसी आपदा से निपटने की होगी रिहर्सल!



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद आजमगढ़ में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा एक बड़े स्तर पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल 23 जनवरी को सायं 6 बजे पुलिस लाइन, में आयोजित की जाएगी, जिसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी प्रमुख विभाग भाग लेंगे।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के रूप में 2 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाएगा। इसके तुरंत बाद सभी निर्धारित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर ब्लैकआउट किया जाएगा। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों/शेल्टर में शरण लेने का अभ्यास कराया जाएगा। हवाई हमले का खतरा समाप्त होने पर “ऑल क्लियर” सायरन 2 मिनट तक ऊँची आवाज में बजाया जाएगा। आग बुझाने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने तक होगा अभ्यास मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग पर फायर एक्सटिंगुशर से काबू पाना, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर से बड़ी आग बुझाना,घायलों को प्राथमिक उपचार देना, क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाना। इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), एसडीआरएफ, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित विभाग संयुक्त रूप से भाग लेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं, यह केवल प्रशिक्षण अभ्यास है। आमजन से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments