मेरठ। कपसाड़ गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड और अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अपहृत दलित युवती रूबी को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम की। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पूरी वारदात कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।
गुरुवार को मेरठ के कपसाड़ गांव में रूबी की मां सुनीता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आरोपी पारस सोम अपने साथियों के साथ रूबी का अपहरण कर फरार हो गया था। तीन दिन तक न तो आरोपी पकड़े गए और न ही युवती का कोई सुराग मिला, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।
इस घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिली। सपा सांसद रामजी लाल सुमन, आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, विधायक अतुल प्रधान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल गौतम सहित कई नेताओं को कपसाड़ गांव जाने से पुलिस ने रोक दिया। काशी और सिवाया टोल प्लाजा पर पुलिस और नेताओं के बीच धक्का-मुक्की, तीखी नोकझोंक और कई घंटों तक धरना-प्रदर्शन चला। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव की सभी सीमाएं सील कर दी थीं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता संगीत सोम और सुनील भराला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

0 Comments