आजमगढ़। देश का 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल्स की विभिन्न शाखाओं—सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर; सेंट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर; सेंट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा (आजमगढ़) तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी (महाराष्ट्र)—में बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनसे विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया।
सी.पी.एस. भिवण्डी, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन अयाज़ अहमद खान द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। वहीं सी.पी.एस. जाफरपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरपर्सन मोहतरमा तरन्नुम खानम साहेबा, सी.पी.एस. फरिहा में मैनेजर नवाज़ अहमद खान तथा सी.पी.एस. मुबारकपुर में मैनेजर डॉ. आज़ाद अहमद खान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।
सभी शाखाओं में प्रधानाचार्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत झंडा गीत एवं विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया।
प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा “वंदे मातरम्” की प्रस्तुति दी गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “एक दिन मिट जाएंगे” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात “फ्रीडम फाइटर”, “देशभक्ति डांस”, “छाला मैं लड़ जाना”, “चांद तारों से है ये देश” जैसे देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां हुईं। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेज़ी, उर्दू एवं हिन्दी भाषण भी दिए गए। इसके अतिरिक्त “उनको तुम अपना बना लो”, “घर कब आओगे” तथा “जागा हिंदुस्तान” जैसे गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया गया।
संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन जनाब अयाज़ अहमद खान साहब ने देशवासियों, जनपदवासियों, अपनी सभी शाखाओं के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जिससे सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल्स में गणतंत्र दिवस का यह पर्व स्मरणीय बन गया।

0 Comments