जी स्टूडियो में बिखरा फॉरएवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैंड फिनाले का जादू



जयपुर: फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित यूनिवर्स और इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन–5 का भव्य आयोजन जी स्टूडियो में शानदार ढंग से संपन्न हुआ। इस ग्लैमरस इवेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया के प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए अपने हुनर और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
झारखंड की अंजलि सिन्हा ने जी–1 कैटेगरी में फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 का खिताब जीता, जबकि मध्य प्रदेश की भूमिका सोनगरा ने जी–2 कैटेगरी में यह ताज अपने नाम किया।
महाराष्ट्र की प्रिया योगेश चौधरी जी–1 कैटेगरी में रनर-अप रहीं, वहीं पंजाब की अनुपमा शर्मा जी–2 कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप बनीं। महाराष्ट्र की खुशबू सिंह को जी–2 कैटेगरी में सेकंड रनर-अप घोषित किया गया।
फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और निदेशक जया चौहान ने बताया कि विजेताओं को फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया स्टेट टाइटल्स से भी सम्मानित किया गया।
जी–1 कैटेगरी: मिसेज फॉरएवर यूनिवर्स स्टेट टाइटल विजेता
अंजलि मीणा (राजस्थान)
अनुप्रिया लता (झारखंड)
अंजलि (कर्नाटक)
जी–1 कैटेगरी: फॉरएवर मिसेज स्टेट विजेता
जान्हवी जैस्मिन (झारखंड)
श्वेता विश्वकर्मा – फर्स्ट रनर-अप (झारखंड)
शुभोष्री रॉय – सेकंड रनर-अप (झारखंड)
लीना असवानी (राजस्थान)
जया चौहान – रनर-अप (राजस्थान)
स्वाति भट्ट (उत्तराखंड)
मानसी रंजीत पवार (महाराष्ट्र)
कंचना एम (तमिलनाडु)
निधि (हरियाणा)
अनुराधा रॉय (बिहार)
जी–2 कैटेगरी: फॉरएवर मिसेज स्टेट विजेता
कविता अडांगले (महाराष्ट्र)
नीतू बगारे (उत्तराखंड)
चंद्रलेखा (तेलंगाना)
शिल्पा गाडरे (कर्नाटक)
सुपर्णा साहा (पश्चिम बंगाल)
रूनी सिंह (झारखंड)
मीनाक्षी (राजस्थान)
राजेश अग्रवाल ने बताया कि फॉरएवर स्टार इंडिया देश का एकमात्र ऐसा ब्यूटी पेजेंट मंच है, जहां प्रतिभागियों को गहन और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे ग्लैमर और फैशन के अलावा अन्य पेशेवर क्षेत्रों में भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। प्रत्येक प्रतिभागी को एक विशेष डिजिटल आईडी दी जाती है, जिसे डिजिटल विशेषज्ञों द्वारा गूगल पर शीर्ष रैंकिंग के लिए प्रमोट किया जाता है।
कार्यक्रम की कोरियोग्राफी और निर्देशन प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शाय लोबो ने अपनी टीम – उत्तम भगत, वीनू मिश्रा और सुपरमॉडल पारुल मिश्रा के साथ किया।
इवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइनरों सादिक रजा, प्रशांत मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने अपने आकर्षक कलेक्शन प्रस्तुत किए, जिनमें मॉडल्स बेहद खूबसूरत नजर आए।

मॉडल्स का मेकओवर लैक्मे एकेडमी जयपुर के विशेषज्ञ युगल दुबे, बादल, मीनाक्षी शर्मा, मंदाकिनी और अतिथि केशरवानी ने किया। इसके अलावा जीनत बानो (जिनातिया) और सानिया अली (मेकअप बाय सानिया अली) ने भी मेकओवर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments