RLJP ने जिलाधिकारी से की उच्चस्तरीय जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग!
आजमगढ़। जनपद में अवैध निर्माणों और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव व एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा पर नियम-कानून की अनदेखी और अवैध निर्माणकर्ताओं को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पार्टी के प्रदेश संयोजक (नाई/शिल्पकार प्रकोष्ठ) शिवमोहन शिल्पकार ने जिलाधिकारी को दिए गए लिखित ज्ञापन में कहा है कि कलेक्ट्री कचहरी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, अवैध होटल व निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन विकास प्राधिकरण द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो जांच समिति बनाई जा रही है और न ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। केवल “रिपोर्ट मंगाई जा रही है” कहकर मामलों को टाला जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
RLJP का यह भी कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ताओं व शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे लोग न्याय के लिए आवाज उठाने से डरते हैं। पार्टी ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय प्रशासनिक जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों व अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और विकास प्राधिकरण में नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

0 Comments