आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 24 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिवस (क्रिसमस) के अवसर पर भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की घटना को सजीव झांकी और अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज रहे, जिन्होंने बच्चों को उपहार वितरित किए। उपहार पाकर बच्चे अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए।
क्रिसमस आपसी सौहार्द का प्रतीक-प्रबंधक
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “क्रिसमस का त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। हमें ईसा मसीह के आदर्शों पर चलना चाहिए, जिससे हमारा नैतिक और सर्वांगीण विकास संभव हो सके।”
एकजुटता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि “क्रिसमस का पर्व एकजुटता और मानवता का पर्व है। हमें ईसा मसीह के आदर्शों के अनुसार सत्य, सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए तथा समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य करना चाहिए।”
शिक्षक एवं कर्मचारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सौहार्द, प्रेम और उल्लास के संदेश के साथ किया गया। क्रिसमस के इस आयोजन ने न केवल बच्चों में उत्साह और रचनात्मकता को बढ़ाया, बल्कि समाज को प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश भी दिया।

0 Comments