फर्जी BSA बनकर ईसीसीई शिक्षक नियुक्ति के नाम पर ठगी...आजमगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने अन्तर्जनपदीय साइबर ठग को दबोचा !



आजमगढ़। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को जाल में फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त फर्जी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनकर ईसीसीई शिक्षक (ECCE Educator) पद पर नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ऐंठ रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभियुक्त राम सिंह (30 वर्ष) को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। उसके पास से 02 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें फर्जी ई-मेल, व्हाट्सएप प्रोफाइल, टेलीग्राम ग्रुप, अभ्यर्थियों की सूचियाँ और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं।
कैसे करता था ठगी?
अभियुक्त ने “uttarpradeshbsaofficeazamgarh@gmail.com ” नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर स्वयं को आजमगढ़ का BSA बताया। व्हाट्सएप व ट्रूकॉलर पर भी अधिकारी का नाम और फोटो लगाकर भरोसा जीता। इसके बाद ईसीसीई शिक्षक पद पर चयन का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ₹10,000 से ₹40,000 तक की राशि जनसेवा केंद्रों के क्यूआर कोड से मंगाई जाती थी। पैसे मिलते ही पीड़ितों के नंबर ब्लॉक कर दिए जाते थे।
पहले भी रहा है अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अमरोहा जनपद में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं और NCRP पर भी अनेक शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
इस मामले में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में मु.अ.सं. 41/2025 के तहत BNS की धाराओं 318(4), 319(2), 340(2) और आईटी एक्ट की धारा 66C, 66D में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील
आजमगढ़ पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी के नाम पर ई-मेल, कॉल या सोशल मीडिया के जरिए पैसे मांगे जाने पर सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दें।

Post a Comment

0 Comments