महिलाओं के बीच तसला से मारपीट का वीडियो वायरल, दबंगों की दबंगई कैमरे में कैद... ASP बोले—तथ्यों के आधार पर होगी सख्त कार्रवाई !



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देता एक और मामला सामने आया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार गांव में महिलाओं के बीच तसला (लोहे के बर्तन) से की गई बेरहमी भरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य न केवल दिल दहला देने वाले हैं, बल्कि दबंगों के बढ़ते हौसलों की पोल भी खोलते हैं।
मामूली विवाद, हिंसा में तब्दील
पीड़िता कुमारी नीरज पुत्री वासुदेव के अनुसार, कूड़ा फेंकने को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि पड़ोसी पक्ष ने एकजुट होकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं के बीच तसला से वार किए गए, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब वायरल है।
रसूख के आगे न्याय?
पीड़िता का आरोप है कि मुख्य आरोपी लालजीत, जो ब्लॉक पवई में तैनात ग्राम विकास अधिकारी है और पड़ोसी भी है, के प्रभाव के कारण शुरुआत में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इतना ही नहीं, आरोपी पक्ष द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव और जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री से गुहार
शुक्रवार को पीड़िता ने अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि दबंगों के रसूख के चलते उसे स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिल पा रहा, जिससे वह भय के साये में जीने को मजबूर है।
वीडियो ने खोली पोल
वायरल वीडियो में दबंगों की बेखौफ दबंगई साफ दिखाई दे रही है—चीख-पुकार, अफरातफरी और मानवता को शर्मसार करते दृश्य लोगों को झकझोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ASP) चिराग जैन ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments