आज़मगढ़। कालीचौरा स्थित सेंट जेवियर्स किंडरगार्टन में 24 दिसंबर को क्रिसमस दिवस का भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती स्नेह चंद्रा एवं श्रीमती रिंकी जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मिस यामिनी अरोड़ा के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी, प्रेम, करुणा और भाईचारे के संदेश पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इन मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, क्रिसमस ट्री, सितारों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस कैरोल, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं ईसा मसीह के जन्म पर आधारित नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ फोटो खिंचवाकर तथा उपहार प्राप्त कर विशेष उत्साह का प्रदर्शन किया। बच्चों की मासूम खुशियों ने पूरे वातावरण को आनंद और उल्लास से भर दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस यामिनी अरोड़ा एवं श्री पीयूष मोढा जी का विशेष योगदान रहा। उनके कुशल मार्गदर्शन में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम को सफल बनाया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने कहा कि— “इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आपसी प्रेम और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।” पूरे आयोजन के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और विद्यालय परिसर खुशियों व उमंग से सराबोर नजर आया।

0 Comments