आजमगढ़। कफ सिरप प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। थाना दीदारगंज क्षेत्र के वांछित अभियुक्त विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह की गिरफ्तारी हेतु ₹25,000 का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना दीदारगंज में मु0अ0सं0- 319/25, धारा 318(4), 336(3), 340(2), 206, 276 बीएनएस के अंतर्गत दिनांक 04 दिसंबर 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
वांछित अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी ग्राम जेठहरी, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को एचएस संख्या- 04ए खोली जा चुकी है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, सहित अन्य गंभीर धाराओं में, कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, विपेन्द्र सिंह वर्तमान समय में लगातार फरार चल रहा है और गिरफ्तारी से बच रहा है। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जनपद स्तर से ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अभियुक्त के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम को सूचित करे। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

0 Comments