नई दिल्ली/आजमगढ़। मोबाइल फोन की चोरी और गुमशुदगी के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने देशभर में मिसाल कायम की है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल रिकवरी प्रदर्शन के लिए जनपद आजमगढ़ पुलिस को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान डीजी टेलीकॉम श्रीमती सुनीता चंद्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन को प्रदान किया।
टीमवर्क और तकनीकी दक्षता से मिली सफलता
समारोह में एएसपी (ग्रामीण) चिराग जैन ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने टीमवर्क, तकनीकी दक्षता, त्वरित कार्रवाई और नागरिक सहभागिता को एक साथ जोड़कर मोबाइल रिकवरी में असाधारण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम व चोरी मोबाइल की ट्रैकिंग में पुलिस की विशेष टीमों ने तेजी से कार्रवाई कर नागरिकों को समयबद्ध राहत दी।
एसएसपी बोले — “सम्मान हर कर्मी के समर्पण का परिणाम”
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने कहा — “यह सम्मान आजमगढ़ पुलिस के हर उस अधिकारी और कर्मी के परिश्रम व तकनीकी दक्षता का परिणाम है, जिन्होंने तकनीक को जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया। हमारा लक्ष्य केवल मोबाइल बरामद करना नहीं, बल्कि नागरिकों का विश्वास अर्जित करना है।”
6 करोड़ से अधिक की संपत्ति लौटाई
आजमगढ़ पुलिस ने वर्ष 2024 से अब तक 2445 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹6 करोड़ 11 लाख है, बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। केवल वर्ष 2025 में ही अब तक 1194 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। हाल ही में 177 मोबाइल फोन (क़ीमत लगभग ₹44 लाख) की बरामदगी कर उन्हें स्वामियों को सौंपा गया।
तकनीक और जागरूकता का संगम
इस उपलब्धि के पीछे प्रोएक्टिव टेक्निकल ट्रेसिंग सिस्टम, थाना-स्तरीय CEIR नोडल अधिकारी व्यवस्था और नागरिक जागरूकता अभियानों की अहम भूमिका रही। इन प्रयासों से आजमगढ़ पुलिस ने न केवल मोबाइल रिकवरी में नई ऊँचाइयाँ हासिल कीं, बल्कि नागरिकों के बीच पुलिस पर भरोसे को भी मजबूत किया।

0 Comments