आगरा। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार सात नए एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है। साथ ही कारोबारियों और उद्यमियों की सुविधा के लिए प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम एक्ट लागू किया जाएगा, जिससे उद्यम लगाना और व्यापार करना आसान हो जाएगा। यह घोषणा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने शुक्रवार को आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित “मीट एट आगरा” के शुभारंभ समारोह में की। कार्यक्रम का आयोजन सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में हुआ।
सात नए एक्सप्रेस-वे से बढ़ेगा निवेश और रोजगार
मंत्री नंदी ने बताया कि फिलहाल देश के कुल एक्सप्रेस-वे नेटवर्क में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 37.7 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत राज्य में सात नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के किनारे निवेशकों को सस्ती दरों पर जमीन और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे प्रदेश में निवेश और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सिंगल विंडो सिस्टम एक्ट से खत्म होगी एनओसी की झंझट
मंत्री ने कहा कि अभी उद्यम लगाने के लिए कई विभागों से एनओसी प्राप्त करने की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसे समाप्त करने के लिए सरकार गुजरात मॉडल पर “सिंगल विंडो सिस्टम एक्ट” लागू करने जा रही है।
इसके तहत उद्यमी को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी विभागों की मंजूरी मिल सकेगी। प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी तय होगी और निर्धारित समय सीमा में एनओसी देनी होगी। किसी तरह की देरी या लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नंदी ने बताया कि निवेश बढ़ाने और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 18 नवम्बर को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक होगी।
फुटवियर सेक्टर बनेगा विकास का नया केंद्र
उन्होंने कहा कि देश में दुनिया का लगभग 13 प्रतिशत जूता बनता है, लेकिन निर्यात केवल 2.2 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार ग्लोबल फुटवियर फैक्टरी की दिशा में काम कर रही है।
इसके तहत प्रदेश में फुटवियर पार्क, लेदर क्लस्टर, और स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
एयर कनेक्टिविटी में भी तेजी
टीटीजेड (ताज ट्रिपेजियम जोन) मुद्दे पर नंदी ने उद्यमियों से सुझाव मांगे और आश्वासन दिया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में पैरवी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि 2017 में उत्तर प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट (लखनऊ और वाराणसी) थे और कुल 24 उड़ानें संचालित होती थीं, जबकि अब प्रदेश 16 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है।
मीट एट आगरा में दिखी औद्योगिक रौनक
तीन दिवसीय “मीट एट आगरा” में नई मशीनें, चमड़ा, सिंथेटिक सामग्री, सोल, फुटबेड आदि से जुड़ी 253 स्टॉलें लगाई गई हैं। पहले दिन 2871 उद्यमियों, 5254 विजिटर्स और 840 छात्र-छात्राओं ने मेले का भ्रमण किया। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार जालान (अध्यक्ष, चर्म निर्यात परिषद) ने बताया कि आगरा में हर वर्ष 3800 करोड़ रुपये का कारोबार और 2.54 करोड़ जोड़ी जूतों का उत्पादन हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए नए ईको सिस्टम और विदेशी तकनीक की जरूरत है।

0 Comments