लखनऊ। सोशल मीडिया एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती बिकनी पहने हुए नजर आ रही है। युवती बिकनी पहने हुए गंगा नदी में स्नान करती है। इस दौरान महिला के गले में खूब सारी मालाएं पड़ी हुई हैं। वह मालाओं को उतारती है और नदी में बहा देती है। इसके बाद वह नदी में डुबकी लगाती है। इस दौरान वह ‘ऊ नमः शिवाय’ और ‘गंगा मैया की जय’ बोलती हुई भी दिखती है।
वीडियो में महिला ने माथे पर चंदन भी लगाया हुआ है। ये वीडियो पिछले चार-पांच दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये महिला विदेशी है। कई लोगों ने इसे पवित्र नदी का अपमान बताया, जबकि कुछ ने इसे अपनी इच्छा और स्वतंत्रता से कपड़े पहनने का अधिकार भी बताया।
ये वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लक्ष्मण झूला के पास का बताया जा रहा है। इस मामले में अभी तक किसी तरह का केस पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ही इस वीडियो को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। कोई इसे गंगा नदी का अपमान बता रहा है तो कोई इसे महिला की स्वत्रंता बता रहा है। इंस्पेक्टर मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने इस मामले को लेकर कहा कि इसमें कोई शिकायत नहीं मिली है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश एक ऐसा प्रसिद्ध तीर्थस्थान है, जो गंगा नदी के किनारे और हिमालय की तलहटी में स्थित है। इसे योग की राजधानी भी कहा जाता है। क्योंकि यहां कई आश्रम और योग केंद्र हैं, जहां साधक और श्रद्धालु ध्यान, साधना और योग के लिए आते हैं। ऋषिकेश का धार्मिक महत्व काफी पुराना है। यहां स्थित त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला और राम झूला जैसे स्थल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। इन्हीं में से लक्ष्मण झूला के पास का ये वायरल वीडियो है।

0 Comments