लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में रहने वाले एक युवक को मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने खंभे से बांधकर उस पर पेट्रोल डाल दिया और आग के हवाले करने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को ललकारा। इस दौरान आरोपी भाग निकले। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर युवक को बंधनमुक्त किया और अस्पताल पहुंचाया। घटना में गंभीर रूप से झुलसे युवक की पहचान महबूब (20 वर्ष) पुत्र सत्तार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, महबूब गुरुवार को सहसवान रोड स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। वहां मोहल्ले के ही तीन युवकों से उसका मामूली विवाद हो गया था। हालांकि लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।
शुक्रवार सुबह जब महबूब फिर नमाज पढ़कर घर लौट रहा था, तभी वही तीन युवक उसे रास्ते में मिले और पकड़ लिया। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने महबूब को रस्सी से खंभे से बांधा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। महबूब की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। परिजन उसे तत्काल रुदायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
महबूब के मामा कैसर अली ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा। “गुरुवार को उन्हीं से झगड़ा हुआ था, और आज उन्होंने पेट्रोल डालकर मेरे भांजे को जलाने की कोशिश की,”
एसपी देहात हृदेश कठेरिया ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ की है। “मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,”

0 Comments