बेटे संग सपा प्रमुख अखिलेश से मिले आजम खां...सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। यह मुलाकात लखनऊ में हुई, जिसमें आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कीं और लिखा—
“न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वो आज हमारे घर पर आए!
ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।”
सूत्रों के अनुसार, आजम खां गुरुवार को गुप्त रूप से लखनऊ पहुंचे और एक होटल में ठहरे। बाद में कई सपा नेता, जिनमें पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और सिबगतुल्लाह अंसारी (मुख्तार अंसारी के बड़े भाई) शामिल हैं, उनसे मुलाकात करने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में आजम खां ने कहा, “मैं भूमाफिया होता तो लखनऊ में मेरे पास भी कोठी होती। रामपुर में जहां रहता हूं, वहां बारिश में पानी भर जाता है।” उन्होंने तंज करते हुए कहा, “सवाल मत पूछिए, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत बेहतर है।” प्रधानमंत्री के बिहार में ‘कट्टा’ को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने पलटवार किया, “हमारे यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे केंद्र सरकार के गार्ड मिले हुए हैं। 1975 में जो कट्टे के ड्रम के साथ गिरफ्तार हुआ, वह खुद विधायक बना और उसका बेटा आज विधायक है।”
लखनऊ प्रवास के दौरान आजम खां ने हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन भी किया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव से यह मुलाकात आगामी सियासी समीकरणों में अहम संकेत दे रही है, क्योंकि आजम खां लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए थे।

Post a Comment

0 Comments