आज़मगढ़ः अधिशासी अभियंता नवीन चंद्र प्रसाद का भव्य विदाई समारोह...पदोन्नति के बाद हुआ भावनात्मक पल!


आजमगढ़। विद्युत प्रेषण खंड आजमगढ़ में रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पदोन्नति के बाद स्थानांतरण की तैयारी में जुटे अधिशासी अभियंता नवीन चंद्र प्रसाद को विभागीय कर्मियों ने भव्य और भावनात्मक विदाई दी। कार्यालय परिसर तालियों से गूंज उठा और पूरे कार्यक्रम में सम्मान और अपनत्व का अनोखा माहौल देखने को मिला।समारोह में अवर अभियंताओं, जूनियर इंजीनियरों और स्टाफ की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी के योगदान को याद करते हुए उन्हें आगे की नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
नवीन चंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, “आज़मगढ़ में काम करना मेरे करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में रहा। पूरे स्टाफ ने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। यहां के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मैं जीवनभर याद रखूंगा।” कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, नारायण सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने उनके नेतृत्व, कार्यशैली और सहज व्यवहार की सराहना की। विदाई समारोह देर तक चलता रहा और कर्मचारियों ने उन्हें फूल-मालाएं, स्मृति चिह्न और शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

Post a Comment

0 Comments