आजमगढ़। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दिया। इस दौरान स्कूलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज परिसर में रंगारंग बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा और प्रधानाचार्य धु्रवचंद मौर्य ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मेले में बच्चों ने उत्साहपूर्वक तरह-तरह की दुकानें लगाईं, जिनमें पानीपुरी, छोले, गुलाब जामुन, मंचूरियन, फारा विभिन्न गेम्स जैसी आकर्षक स्टॉल शामिल थीं। बच्चों में दुकान सजाने और संभालने को लेकर खासा जोश दिखाई दिया। दोपहर 12 से 3 बजे तक चले मेले में बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मेले की समाप्ति पर प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में जिम्मेदारी, प्रबंधन और व्यवहारिक कौशल विकसित होता है, जो आगे चलकर उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगा। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है। मेला प्रभारी दिलीप अस्थाना व उनकी टीम ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, समेदा में बाल दिवस इस बार स्पोर्ट्स डे के रूप में बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही रंगारंग गतिविधियों, बच्चों की ऊर्जा और खेल की भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कविता पाठ, स्पून एंड मार्बल, रस्साकशी, 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रिले रेस व कबड्डी। इन कार्यक्रमों में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जयसवाल, मनीष त्रिपाठी, श्रीमती रंजना तिवारी, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्यारू संगीता राय, व समन्वयक कुणाल गुप्ता ने मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल दिवस का शुभारंभ किया। आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जयसवाल ने कहा कि नेहरू जी बच्चों से अत्यंत प्रेम करते थे और बच्चों ने ही उन्हें ‘चाचा नेहरू’ का संबोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विद्यालय आगे भी ऐसे आयोजनों को जारी रखेगा।
इसी क्रम में दत्तात्रेय आश्रम में बाल दिवस समारोह इस वर्ष विशेष उत्साह, सांस्कृतिक गरिमा और बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। 4 नवंबर 2025 को, चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ के छात्रों ने स्काउटदृगाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संगीत और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। आश्रम परिसर सुबह से ही उत्साह और उल्लास से भरा दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व, पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाल प्रेम, तथा शिक्षा और संस्कारों की महत्ता से परिचित कराया। बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने हेतु कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, गीत-संगीत, योगासन, खेलकूद, सांस्कृतिक नृत्य इन सभी प्रस्तुतियों में बच्चों के अनुशासन, प्रतिभा और भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का सुंदर समन्वय दिखाई दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित ज्ञान सत्र में बच्चों को नैतिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता भारतीय संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को योग, संस्कृत श्लोक, और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। समापन सत्र में प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और दत्तात्रेय आश्रम का उद्देश्य उन्हें संस्कारयुक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। बाल दिवस कार्यक्रम ने बच्चों के मन में नई उमंग और सपनों का संचार किया।
सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी. उथुप, तथा उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को अपने माता-पिता की आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए एक सुंदर, सुदृढ़ एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी. उथुप ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए नेहरू जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किए और उन्हें जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
SNRD पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश तिवारी एवं निदेशक शिवम तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा महापुरुषों के नाम पर आकर्षक स्टॉल सजाए गए, जिनमें बर्गर, चाट, केक व पेस्ट्री, चाऊमीन, पनीर टिक्का, पिज्जा, फ्राइड राइस, रिंग गेम, जम्पिंग झूला, मिकी माउस एक्टिविटी जैसे स्टॉल शामिल थे। इनका आनंद बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक लिया। पूरे परिसर में मेले जैसा उत्सवपूर्ण वातावरण दिखाई दिया। प्रबंधक सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे, इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की संकल्पना की। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, और उनकी सही परवरिश व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही देश मजबूत बन सकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जनार्दन गौतम, संदीप गुप्ता, साहब जां, राकेश यादव, विनय, प्रदीप, मुकेश, सागर, आकाश, रचित, सुनीता, सविता, शिवांशी, डीपी, मीना, नेहा, सोनाली, रिया, स्वेता, सुजाता, निशा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को उपहार भेंट कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

0 Comments