दोहरीघाट/मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र कस्बा निवासी एक किशोर घर से कोचिंग के लिए निकला था लेकिन देर रात वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों के काफी तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस मद्धेशिया पुत्र रितेश मद्धेशिया मुहल्ला चमरौटी वार्ड नं० 4 दोहरीघाट निवासी उम्र लगभग 15 से 16 साल रंग हल्का, गेहुंआ कद लगभग 5 फुट 8 अक्टूबर को सुबह अपने घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकला। लेकिप पिछले चौबीस घंटे से ऊपर हो गया वापस घर नहीं पहुंचा। घरवालों और मित्रों के अथक प्रयास के बाद भी कोई खबर नहीं मिल रही। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पिता ने कहा कि बेटा प्रिंस आप जहां कहीं भी हो सकुशल घर वापस आ जाओं हम सभी को आपका इंतजार हैं। वहीं इस मामले में जिस किसी भी सज्जन को इस लड़के के बारे में कोई पता चले तो सूचना इस नम्बर पर ज़रुर दे।
9793297825 राजेश कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ
9454403961 प्रभारी निरीक्षक व
8090951234 रितेश मद्धेशिया (पिता)।

0 Comments