मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले किसान ने सोमवार सुबह खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह की कोशिश किया। अफरा तफरी के बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोका, किसान ने आरोप लगाया कि उसकी डेढ़ बीघा जमीन पर नामजद कब्जा किए हैं। शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने मौका मुआयना किया और विवाद का निस्तारण कराया।गांव संसारपुर निवासी राजेश कुमार की फर्दपुर रोड पर जमीन है। उक्त जमीन के हिस्सेदार जो कि भोगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने हिस्से की भूमि को बेच दिया है। अब शेष बची जमीन उनकी है, उक्त जमीन पर करीब 45 फीट का कच्चा रास्ता है। नामजद लोगों ने रास्ता के साथ ही उनकी डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह कई बार थाना और तहसील में जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आरोपी से जगह छोड़ने के लिए कहते हैं तो वह लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। वह परेशान हो चुके थे। सोमवार को वह पत्नी व दो बच्चों को लेकर सदर तहसील पहुंचे और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह की कोशिश की। किसान को ऐसा करता देख अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। किसान को आत्मदाह करने से रोका।तब किसान ने कहा कि वह थक चुका है और आज अपना जीवन समाप्त करने के लिए आया था। उसने बच्चों पर भी ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया था, कहा कि यदि उसकी सुनवाई नहीं होगी तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करेगा। जानकारी के बाद एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने किसान के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। रास्ता व कब्जा संबंधी विवाद का निस्तारण कराया। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने बताया कि किसान से बातचीत की गई और मौका मुआयना किया गया। किसान के रास्ता संबंधी विवाद का निस्तारण करा दिया गया है।
0 Comments