आजमगढ़। मंगलवार वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में विजयादशमी पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह द्वारा 51 कन्याओं के पूजन से हुई। उन्होंने उपहार स्वरूप वस्त्र व दक्षिणा भेंट किया। तत्पश्चात विजयादशमी मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह एवं संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक रामलीला मंचन प्रस्तुत किया। इस मंचन के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श हमें संयम, शक्ति, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
रामलीला में विद्यार्थियों ने अपने-अपने पात्रों का शानदार अभिनय किया दृ जिसमें दशरथ-शशांक, राम-प्रसिद्ध, लक्ष्मण-गौरव, जनक-हर्ष, गुरु वशिष्ठ-आदित्य, कौशल्या-निहारिका, हनुमान-रुद्र प्रताप सिंह, रावण-दिव्यांशु, विभीषण-अनुपम, सुप्रलाका-काली, परशुराम-रूद्र, सीता-सृष्टि, सुमित्रा-रागिनी, तथा अन्य सहपाठियों ने भी विभिन्न भूमिकाएँ निभाकर दर्शकों की खूब सराहना पाई।
प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा “हमें श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। रावण जैसे शक्तिशाली व्यक्ति का पतन केवल अहंकार के कारण हुआ। अतः हमें अहंकार से दूर रहकर अपने कर्तव्य और मर्यादा का पालन करना चाहिए।” कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर उपस्थित सभी शिक्षक, कर्मचारी व बच्चे भाव विभोर हो गए और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के व्यक्तित्व से बहुत ही प्रेरित हुए। कार्यक्रम संचालन में मुख्य रूप से नीलम चौहान, आरती सिंह, अदिति सिंह, कृष्ण मिश्रा, सुधांशु द्विवेदी, प्रदीप श्रीवास्तव, सुप्रिया राय, रमन यादव, सूर्यभान यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।
0 Comments