मोहम्मद नासिर
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भेड़ियाधर ,शिक्षा क्षेत्र-रानीपुर के बच्चों को मिशन शक्ति फेज 05 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें बच्चों को मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक अंजलि पाण्डेय, महिला कांस्टेबल दीपशिखा ने मिशन नारी शक्ति के अन्तर्गत बच्चियों को अत्याचार, शोषण, महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने, लिखित सूचना पुलिस को देने शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने पर क्या करें, आदि के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की साथ ही महिला डेस्क, शिकायत डेस्क, कारागार, नारी शक्ति मिशन ऑफिस, पुलिस आवास आदि को दिखाते हुए जानकारियां प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक बालेश्वर राम, राजू जायसवाल, प्रदीप कुमार यादव, सहित अंशिका, कोमल, गुड़िया, सिखा, अल्का, पूनम सहित दर्जनों बच्चियां उपस्थित रहीं।
0 Comments