आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि एक लड़की पेशेवर तरीके से युवकों को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करती है और फिर मुकदमे के डर से मोटी रकम वसूलती है। पीड़ित ने एसपी से से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ित वीरेंद्र यादव निवासी रेवरापरवेजपुर, थाना निजामाबाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव की रहने वाली लड़की पहले युवकों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करती है और बाद में मुकदमे के डर से मोटी रकम वसूलती है।
पीड़ित का आरोप है कि 11 अक्टूबर 2024 को उक्त लड़की ने शहर से सटे भवरनाथ मंदिर में जितेंद्र से शादी की। शादी के बाद उसने जितेंद्र और उनके पिता पर घर की जमीन बेचने का दबाव डालना शुरू किया। जब वीरेंद्र यादव ने इसका विरोध किया, तो लड़की ने निजामाबाद थाने में वीरेंद्र और जितेंद्र के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।
पीड़ित ने बताया कि मामले में गवाहों के बयान भी पुलिस को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने न्याय की अपील करते हुए कहा कि उन्हें इस फर्जी मामले से बचाने और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने एसएसपी से मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
0 Comments