पति से अवैध संबंध का पत्नी को हुआ शक... पड़ोसन की हत्या कर शव खेतों में छुपाया, पुलिस ने दबोचा !


लखनऊ। प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पति-पत्नी के बीच एक शक पनपा, जिसका खामियाजा पड़ोसन को भुगतना पड़ा। दरअसल, पत्नी को शक था कि उसके पति का पड़ोसन के साथ अफेयर है। बस इसी शक में पत्नी ने पड़ोसन को मार डाला। हत्या के बाद आरोपी महिला शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। घटना मंझरा पूरब क्षेत्र के मजरा प्रेमनगर गांव की है। देर रात गांव के पास खेत से 55 वर्षीय झुनकी देवी का शव बरामद हुआ था। झुनकी देवी राम सुधार की पत्नी थीं। शव की गर्दन पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले। पुलिस जांच में सामने आया कि झुनकी की हत्या उनकी पड़ोसन इंद्रावती पत्नी लालबहादुर ने की है। पुलिस पूछताछ में इंद्रावती ने कबूल किया कि उसे शक था कि झुनकी देवी का उसके पति से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने झुनकी को खेत पर बातचीत के बहाने बुलाया और झगड़े के दौरान हंसिए से उसकी गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, उसके पास ऐसा कोई सबूत नहीं था कि उसके पति का पड़ोसन से अफेयर है। बस शक हुआ तो उसने पड़ोसन को मार डाला।
पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के बाद इंद्रावती ने शव खेत में छिपा दिया था। उसकी योजना थी कि रात के अंधेरे में शव को घाघरा नदी में फेंक दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों और पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस को शक है कि शव को ठिकाने लगाने की योजना में कोई और भी शामिल हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने इंद्रावती को हिरासत में लेकर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments