आजमगढ़: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत...दोनों बाइक पर सवार होकर बहन के यहां जा रहे थे!


आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी दो सगे मासूम भाई प्रियांशु (18 वर्ष) और आयुष (12 वर्ष) ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जीवली गांव निवासी छात्रा श्रेयांशी खुटहन में किराए के कमरे में रहकर बी.फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार की शाम उसके दोनों छोटे भाई घर से खाद्यान्न व जरूरी सामान लेकर बाइक से बहन के पास जा रहे थे। जैसे ही दोनों धमौर नसीबसराय बाजार पहुंचे, सामने से तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। दर्दनाक टक्कर में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बहन श्रेयांशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे की खबर मिलते ही जीवली गांव में मातम छा गया। मृतक प्रियांशु बरदह इंटर कॉलेज का छात्र था और कक्षा 12 में पढ़ता था, जबकि छोटा भाई आयुष कक्षा 6 का विद्यार्थी था। दोनों भाइयों की मौत की खबर से माँ मीला देवी और बहन श्रेयांशी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि पिता मुंबई में ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घर में अब मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही बरदह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अभयनारायण की अध्यक्षता में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर दोनों छात्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। इधर, पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा शोक है। ग्रामीण लगातार मृतक परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सभी की आंखें नम हैं और गांव में हर ओर मातमी खामोशी पसरी हुई है।

Post a Comment

0 Comments