आजमगढ़: मुठभेड़ में शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली...पुलिस ने किया चार लूट की घटनाओं का खुलासा!


आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, एक मिस फायर कारतूस, दो मोबाइल फोन व लूट के आभूषण की बिक्री से बचे 5700 रुपये बरामद किए। पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार बदमाश आजमगढ़ व बलिया जिले में हुई कुल चार लूट की वारदातों में शामिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाल ही में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश तमसा नदी किनारे बाग लखराव गांव की ओर मौजूद है। घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश शिवम यादव गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सनिचरा गांव का निवासी है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में शिवम यादव ने स्वीकार किया कि उसने साथियों संग 6 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती, आजमगढ़ में महिला से गले की चौन व कान की बाली छीनी थी। इसके अलावा 23 जुलाई और 16 सितंबर को थाना उभाव, बलिया क्षेत्र में महिलाओं से बैग, चौन व आभूषण छीन लिए थे। एक घटना के दौरान महिला के विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। लूटे गए आभूषण बेचकर पैसा आपस में बांटा गया था।

Post a Comment

0 Comments