लखनऊ। राजधानी के दिलकश नगर में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा को गोली मारकर उनकी नौकरानी रामदेवी के पति मनोज पांडे ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में चार टीम गठित की गई हैं। मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने आरोपित के खिलाफ मड़ियांव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।
अलीगंज के मेहंदी टोला निवासी मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनकी मां को फोन कर सूचना दी गई की लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त चाचा अरुण कुमार मिश्रा को गोली लगी है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे तो चाचा का शव दिलकश नगर स्थित उनके आवास के बाहरी कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला।
इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक, लखीमपुर जनपद स्थित शारदा नगर के सलनापुर गांव निवासी नौकरानी रामादेवी अपने पति मनोज पांडे के साथ बख्शी का तालाब के भैंसा मऊ क्रासिंग के पास रहती है। वह अरुण कुमार मिश्रा के मकान पर काम करती थी।
अरुण बीते कई वर्षों से दिलकश नगर स्थित मकान में अकेले ही रहते थे। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी करता है, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षिका पत्नी उनसे अलग सीतापुर में रहती हैं। पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि उसका पति गार्ड की नौकरी करता है और किसी बात को लेकर उससे विवाद चल रहा था। करीब तीन दिन से वह अरुण के मकान पर ही रहकर काम कर रही थी। मंगलवार को उसका पति मनोज पांडेय पहुंचा और कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक से अरुण पर गोली चला दी।
घटनास्थल पर ही अरुण की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर निकले तो आरोपित मौके से फरार हो गया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आरोपित की तलाश में चार टीम गठित हैं। नौकरानी से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।
प्रारंभिक पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि पति मनोज उसे मारने के लिए आया था। उसने गोली चलाई तो अरुण ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इसी में गोली उनके सीने पर लग गई। पुलिस लेनदेन, रंजिश और प्रेम प्रसंग के बिंदुओं पर भी तलाश कर रही है। आरोपित ने जिस लाइसेंसी असलहे से बुजुर्ग की हत्या की है। मड़ियांव पुलिस बरामद कर उसके लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी पत्र लिखेगी।
0 Comments