फोन पर होने वाली पत्नी ने बताया डार्क सीक्रेट, बोली-वो मेरे साथ...मंगेतर ने दोनों सालों को भेजवाया जेल!


लखनऊ। भाई को बहन का रक्षक कहा जाता है. पिता के बाद अगर एक लड़की किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करती है, तो वो होता है उसका भाई. मगर क्या हो अगर वही भाई रक्षक की जगह भक्षक बन जाए? सुनने में अजीब लगा ना? मगर उत्तर प्रदेश के हरदोई में ऐसा सच में ही हुआ है। यहां दो भाई अपनी ही छोटी बहन से रेप करते थे। बहन ने ये बात मां-बाप को बताई तो उन्होंने बेटों को डांट कर मामला शांत करवा दिया।
भाई फिर भी करतूत से बाज नहीं आए। तब बहन ने अपने मंगेतर को पूरी बात बताई. मंगेतर ने उसका साथ नहीं छोड़ा। बल्कि, होने वाले दोनों सालों को जेल पहुंचाया। मामला अलवल क्षेत्र का है। यहां एक बुजुर्ग किसान अपने परिवार के साथ रहता है। किसान के 5 बेटे और दो बेटियां हैं। 20 साल की सबसे छोटी बेटी का रिश्ता कन्नौज में तय हुआ था। फोन पर युवती रोज अपने मंगेतर से बातें किया करती थी। एक दिन उसने मंगेतर कुछ ऐसा बताया, जिससे उसे होश फाख्ता हो गए। वो तुरंत अपनी होने वाली दुल्हनिया को लेकर थाने पहुंचा। वहां होने वाले सालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और उन्हें जेल भिजवाया।
दरअसल, होने वाली दुल्हन के साथ उसके दोनों भाई रेप करते थे। दुल्हन ने बताया- एक भाई अविवाहित है और दूसरा शादीशुदा। वो मेरे साथ गंदी हरकतें करते थे. मैं विरोध करती तो वो मुझे मारते-पीटते। मैंने मम्मी-पापा को भी इस बारे में बताया। उन्होंने दोनों भाईयों को डांटकर मामला शांत करवा दिया। मगर दोनों भाई फिर भी मेरे साथ ऐसा करते रहते थे। मैंने तब अपने मंगेतर को सब कुछ बताया। जब मम्मी पापा ने भी मेरा साथ नहीं दिया, तो उस वक्त मेरे मंगेतर ने मेरा साथ दिया। उसने कहने पर मैंने महिला हेल्पलाइन नंबर में इसकी शिकायत की मामले की जांच अरवल पुलिस को सौंपी गई।पीड़िता के मुताबिक- फिर हम थाने पहुंचे। वहां मामला दर्ज करवाया। मंगलवार को पुलिस ने मेरे दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार किया। बुधवार को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया, मैं चाहती हूं कि दोनों को सख्त से सख्त सजा मिले। हरदोई के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया- पीड़िता के दोनों सगे भाइयों को रेप केस में जेल भेजा गया है। माता-पिता की भूमिका भी जांची जाएगी। अगर पूरे घटनाक्रम में वो दोषी मिले तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments