BSA-प्रिंसिपल विवाद: पूरे मामले के केंद्र में आई शिक्षिका हुई निलंबित!


सीतापुर। जिले में बीएसए और प्रिंसिपल विवाद के केंद्र में आई शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को बीएसए ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि अवंतिका गुप्ता वही शिक्षिका हैं जिन्हें लेकर प्रधानाध्यापक और बीएसए के बीच विवाद हुआ था। बाद में स्कूल के बच्चों ने भी कैमरे पर ये कहा था कि वो स्कूल नहीं आती हैं। जब आती भी हैं तो देर से आती हैं और जल्दी चली जाती हैं। इसके पहले आज सुबह शिक्षिका का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया था। बता दें कि प्रिंसिपल के बीएसए को बेल्ट से पीटने का सीसीटीवी सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता गया। अब तक चुप्पी साधे रहा प्रिंसिपल बृजेन्द्र वर्मा का परिवार भी खुलकर सामने आ गया। प्रिंसिपल की पत्नी सीमा वर्मा ने कैमरे पर अपने पति को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया।
निलंबन को लेकर जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि शिक्षिका को बीएसए में पेश होकर 21 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक स्कूल में अनुपस्थित रहने को लेकर जवाब देने का निर्देश दिया गया था पर वह तय तिथि 23 सितंबर 2025 को सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुईं। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।
गुरूवार को दिये गए अपने बयान में सीमा वर्मा ने बताया कि उनके पति को एक शिक्षिका की अटेंडेंस लगाने के लिए बाध्य किया जाता था। वह लगातार इसके लिए मना कर रहे थे। इसलिए बीएसए अखिलेश सिंह उनके पति को परेशान कर रहे थे। पहले उनके पति से स्कूल में हुए कार्यों का तीन साल का ब्यौरा मांगा गया। जब उन्होंने ब्यौरा दे दिया तो दस साल का ब्यौरा मांगा गया। जब वह भी दे दिया तो दबाव बनाने के लिए बीएसए आफिस बुलाया गया। वहां कहासुनी हुई और उनके पति ने गुस्से में बीएसए की पिटाई कर दी।

Post a Comment

0 Comments