प्रधानमंत्री मोदी ने 5 दिव्यांगों को दिया खास गिफ्ट...अब बदल जाएगी काशी के होनहारों की जिंदगी!


वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी विश्वनाथ की नगरी में पहुंचे पीएम मोदी ने पीएम सम्मान किसान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के बाद दिव्यांगों को विशेष सहायता उपकरण प्रदान किए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पांच दिव्यांगों को मंच से ही खास उपकरण दिए, जो उनके लिए खास मददगार साबित होगा।
पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी में जिन दिव्यांगों की मदद की, उनमें- बबली कुमारी को विशेष चश्मा, संतोष कुमार को स्पोर्ट्स व्हील चेयर, विकास कुमार पटेल को ऐक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयर, सीता कुमारी पाल को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और किशुन को स्पेशल कान का तोहफा दिया। इन उपकरणों को एलिम्को कानपुर ने बनाया है। ये सभी लोग कौन हैं और उपकरणों के मिलने से क्या बदलाव आएगा, आइए समझते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 17 साल की छात्रा बबली कुमारी को लो-विजन चश्मा दिया। इसकी मदद से बबली पहली बार पढ़ाई कर सकेंगी। अब तक ब्रेल लिपि की मदद से पढ़ाई करती रही बबली इस स्पेशल चश्मे की मदद से आगे की उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगी। मार्केट में इस चश्मे की कीमत करीब पांच हजार रुपये तक बताई गई है। प्रधानमंत्री ने सेवापुरी के कालिका बाजार निवासी 61 वर्षीय किशुन को खास कान का तोहफा दिया। लंबे समय से सुन नहीं पाने की समस्या से जूझ रहे किशुन को जब सामान्य मशीनों से लाभ नहीं मिला तो इस स्पेशल कान की मशीन की मदद से वह आसानी से सुन सकेंगे।
पीएम मोदी ने इसके साथ ही रग्बी खिलाड़ी संतोष पांडेय को स्पोर्ट्स स्पेशल व्हील चेयर का तोहफा दिया। राष्ट्रीय स्तर तक रग्बी खेलने में उन्हें व्हील चेयर की मदद से आराम मिलेगा। स्पोर्ट्स व्हीलचेयर की कीमत 40 हजार रुपये के करीब आंकी गई है। वहीं वाराणसी के चुप्पेपुर निवासी स्टेट लेवल क्रिकेट खिलाड़ी विकास पटेल को एक्टिव फोल्डिंग व्हीलचेयर मिला। पीएम मोदी के हाथों मिले इस व्हील चेयर की मदद से वह बैठे-बैठे ही आराम से क्रिकेट का खेल खेल सकेंगे। विकास को इसकी मदद से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिल सकेगी। सेवापुरी के मटुका ककरहा मोहल्ले की निवासी सीता कुमारी पाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी गई। बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर स्वावलंबन से जीवन गुजार रहीं सीता को पीएम के इस तोहफे से मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments