सावन खत्म होते ही मछली को लेकर चले लात-घूंसे, फिल्ली स्टाइल में कपड़ा फाड़ मारपीट का वीडियो वायरल!


लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मछली की दुकान पर मछली खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। पूरे आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क के बीच चलता रहा। एक दूसरे को सड़क पर गिरा-गिरा कर मारते रहे। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। नेशनल हाइवे जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट जारी रही। पुलिस उन्हें थाने ले आई और शांति भंग में चालान कर दिया गया।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज बाजार में उस वक्त एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब सावन खत्म होते ही लोगों ने मांस मछली की दुकान पर कतार लगा दी। इसी बीच 33 वर्षीय कोल्हुई निवासी मुकेश कुमार चौहान एक दुकान पर मछली लेने पहुंचा और उसके पीछे ही 23 वर्षीय भगवानपुर निवासी रितिक चौहान भी पहुंच गया। दोनों ने पांच-पांच किलो मछली का आर्डर दिया लेकिन दुकानदार ने असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे पास सिर्फ 4 किलो मछली है। इनमें से पहले आए युवक का कहना था कि पहले मैं आया हूं। इसलिए मछली मुझे चाहिए। इसी बात पर दोनों युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। हालांकि दुकानदार ने दोनों से कहा कि आप लोग दो-दो किलो मछली ले लीजिए नहीं तो अन्य दुकान देख लीजिए। बावजूद इसके दोनों युवक मानने को तैयार नहीं थे। कहासुनी के बाद दोनों गुत्थम गुत्था हो गए। दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। दोनों पक्ष की तरफ से कुछ अन्य युवक भी इकट्ठे हो गए। बीच सड़क पर एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर मारने की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई के कपड़े भी फट गए। लेकिन दोनों ही पक्ष मानने को तैयार नहीं थे।

Post a Comment

0 Comments